4 क्विंटल 88 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा सहित पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। पुलिस की जिला विशेष टीम व थाना बेगू ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही करते हुए रविवार प्रातः एक पिकअप से 4 क्विंटल 88.600 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने मिस्त्री मार्केट कस्बा बेगूं में एक संदिग्ध पिकअप व चालक को डिटेन किया। उक्त पिकअप में कोई संदिग्ध वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने के कारण जिला विशेष टीम प्रभारी ने थानाधिकारी बेगूं भगवान लाल पुलिस निरीक्षक को उक्त घटना से अवगत कराया। थानाधिकारी आवश्यक अनुसंधान सामग्री व जाप्ते  के मिस्त्री मार्केट कस्बा बेगूं पर पहुंचे।
       पुलिस ने नियमानुसार उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो 24 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला। पुलिस ने पिकअप चालक बस्सी निवासी पंकज पुत्र कैलाश चंद्र धाकड़  से उक्त डोडा चुरा को अपने कब्जे रख परिवहन करने हेतु अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। पुलिस ने डोडा चूरा का मौके पर वजन किया तो कुल  4 क्विंटल 88.600 किलोग्राम हुआ।  पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व पिक अप को जब्त  कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
 पुलिस थाना बेगूं पर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से टीम के निम्न सदस्यों का योगदान रहा।
प्रभारी डीएसटी विक्रम सिंह पु.नि., थानाधिकारी बेगूं भगवान लाल, एएसआई जुल्फकार खां, कॉन्स्टेबल मुनेंद्र सिंह, मिट्ठू लाल, प्रकाश, राजदीप सिंह, दिनेश, अजय, दुर्गाराम, बेनी गोपाल, सीताराम, भागीरथ, मुखराम आदि टीम में शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ