भाविप की 53वीं साइकिल रैली संपन्न, पर्यावरण चेतना का दिया संदेश

  चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद स्थानीय इकाई के तत्वावधान में 5 जून 2017 से चलाए जा रहे हैं प्रकृति से जुड़िए अभियान के तहत 53 वीं साइकिल रैली रविवार ग्यारह सितम्बर को प्रातः 7:30 बजे कलेक्ट्रेट चौराहे से निकाली गई।
 भाविप के पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प प्रभारी सीताराम मालीवाल ने बताया कि रैली कलेक्ट्रेट चौराहे से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड, अप्सरा टॉकीज ,गोल प्याऊ चौराहा, चंद्रलोक टॉकीज तथा सिटी मोक्षधाम होते हुए गणगौर गार्डन पर समागमित हुई।
     मालीवाल के अनुसार समागम स्थल पर परिषद के अध्यक्ष बालकिशन धूत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे हैं प्रकृति से जुड़िए अभियान के तहत विगत 6 वर्षों में अब तक ऊर्जा -बचाओ, ऊर्जा- पाओ संदेश के लिए विमोचित 80 से अधिक पोस्टरों के डिस्प्ले के लिए शीघ्र ही शहर में एक प्रदर्शनी आहूत किए जाने के निर्णय से अवगत कराते हुए इसकी कार्ययोजना व इसके पीछे निहित उद्देश्य की जानकारी दी।
 परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं अभियान के प्रणेता दिनेश कुमार खत्री ने बताया कि रैली में परिषद के अध्यक्ष बालकिशन धूत, कोषाध्यक्ष राजेश न्याति, प्रकल्प प्रभारी सीताराम मालीवाल, शांतिलाल भराडिया, दिनेश पुरोहित, देवेंद्र अरोड़ा, रमेश ईनानी, दिनेश गट्टानी, पर्यावरण प्रेमी भगवान झंवर नियमित साइक्लिस्ट लक्ष्य वजेरानी, गौरांश गर्ग वनाम के कृष्ण चंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संभ्रांत जन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ