राठौड़ मेवाड़ क्षत्रिय सेना के तहसील अध्यक्ष नियुक्त



चित्तौड़गढ़। मेवाड़ क्षत्रिय सेना की बैठक राजपूत समाज धर्मशाला परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ीसादड़ी तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें बड़ीसादड़ी तहसील संरक्षक पद पर रघुवरीसिंह झाला को नियुक्त किया गया और तहसील अध्यक्ष पद पर अभयसिंह राठौड़, महामंत्री किशन सिंह चुंडावत को बनाया गया। मृख्य अतिथि हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर संगठन, समाज के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि युग प्रदीप सिंह हमीरगढ़ ने कहा कि मेवाड़ क्षत्रिय सेना विगत 7 वर्षों से अपने तीन उद्देश्य शिक्षा, संस्कार व सहयोग को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर रहे हैं जिसका लाभ राजपूत समाज को मिल रहा है। क्षत्रिय युवा अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़े ताकि यह समाज के उत्थान के लिये कार्य कर सके।
जयपाल सिंह चित्तौड़गढ़ ने कहा कि हम जो बदलाव समाज के अन्दर चाहते हैं उसकी शुरूआत हमें पहले अपने आप से करनी होगी, आपको अपने संस्कारों को जीवित रखना होगा, किसी ओर से इसकी आशा नहीं रखनी होगी।
तहसील संरक्षक रघुवीर सिंह झाला ने कहा कि अब प्रजातंत्र का जमाना है। सर काटने का नहीं सर गिनाने का समय है। हमें संगठित होकर एक और एक ग्यारह बनना है।
जिला कार्यकारिणी से पधारे हुए सभी सदस्यों का गोपाल सिंह भाटी, हिम्मतसिंह भाटी ने तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया। विक्रमसिंह मानजी का गुडा, सूर्यभानसिंह जाडोली, अभयसिंह करेडिया, कल्याणसिंह रूद, महिपाल सिंह, रविराज सिंह धीरजी का खेड़ा, विक्रमसिंह करेडि़या, तेजपालसिंह साटोला, भंवरसिंह, भीमसिंह, संदीप सिंह, हरिसिंह, मिठूसिंह, रघुवीरसिंह, लोकेन्द्र सिंह, पर्वतसिंह, ललित सिंह, गजेन्द्र सिंह, हेमेन्द्रसिंह, अभयसिंह राठौड़, किशनसिंह चुंडावत ने आमंत्रित सभी क्षत्रिय सरदारों का आभार व्यक्त किया व संगठन को मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ