आधार की वैधता को लेकर भ्रामक मैसेज पर ना दे ध्यान- सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग

चित्तौड़गढ़। इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रही आधार वैधता समाप्त होने की भ्रामक खबरों को लेकर चित्तौड़गढ़ सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने जनहित में प्रेस रिलीज जारी की हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन ने बताया है कि जिला चित्तौड़गढ़ में भिन्न-भिन्न के माध्यम से नागरिको को भ्रमित कर सूचित किया जा रहा है कि आधार की वैधता समाप्त हो रहीं है। अतः आधार केन्द्र पर जाकर वैधता बढ़ाएं। इस प्रकार कि सूचना पूर्ण रूपेण भ्रामक है। उन्होंने नागरिको से अनुरोध किया कि आधार केन्द्र पर अनावश्यक रूप से नहीं जाएं। आधार की वैधता ताउम्र रहती है। आधार में जोड़ा गया मोबाइल नम्बर स्थाई रखें। आधार में जन्म दिनांक में संशोधन केवल 3 वर्ष की अवधि तक का ही आधार केन्द्र पर संभव है। वह भी केवल एक बार ही किया जा सकता है। 3 वर्ष से अधिक अवधि के संशोधन के लिये प्रार्थी को बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस के आधार केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ