चित्तौड़गढ़। गोल प्याऊ स्थित हजरत जमशेद सा र. अ. की दरगाह में 47वां उर्स कुल की फातेहा के साथ संपन्न। सबसे पहले सुबह रंग की महफ़िल हुई जिसमें सूफियाना कलाम पढ़े गए। उसके बाद फिर फातेहा ख्वानी में देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई व कुल के छीटे दिए।इसके बाद जायरीनों को लंगर तकसीम किया गया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदर सैय्यद दौलत अली, ट्रस्टी ए जी मुड़िया, सैय्यद अमानत अली, रफ़ीक मर्चेंट, अय्यूब भाई मुंबई, शहर काजी अब्दुल मुस्तुफा चिश्ती करीमी,सैय्यद लियाकत अली, हाजी सैय्यद इरफान अली, एडवोकेट सैय्यद इनायत अली, सैय्यद मकसूद अली, सैय्यद इमरान अली शेकू, सैय्यद सलामत अली, सैय्यद विलायत अली, सैय्यद अर्श अली, सलीम अशरफी, इस्माइल मंसूरी, रशीद शेख सावा, रफीक नागौरी, जाकिर कुरैशी, साजिद लौहार आदि समाज जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ