गायों को लंपी वायरस से बचाव हेतु नगरपालिका सक्रिय



निम्बाहेड़ा। देश के कई राज्यों में गौवंश में तेज़ी से फेल रही लंपी वायरस बीमारी ने राजस्थान के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीमारी की भयावहता को देखते हुए नगर के गौवंश को इस खतरनाक वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रखने हेतु राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर नगरपालिका लगातार पूरी तैयारियों के साथ जुटी हुई है।
नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा के निर्देश पर नगर व आसपास की समस्त गौशालाओं में मौजूद गायों की सुरक्षा हेतु पालिका द्वारा उपाय किए जा रहे हैं। रेलवे फाटक के समीप स्थित सांवरियाजी गौशाला, बड़ौली माधोसिंह चौराहा स्थित कमल मुनि गौशाला, अम्बामाता क्षेत्र स्थित श्री राम गौशाला में निरन्तर हाइपोक्लोराइट केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है एवं फॉगिंग करवाई जा रही है। गौमाताओं को टीके भी लगवा दिए गए हैं।

अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि लंपी वायरस से बचाव हेतु गौशालाओं में करवाए जाने वाले कार्यो के लिए गौशालाओं के व्यवस्थापको को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश भी पहुँचा दिए गए हैं। गौशालाओं में नीम के पत्तो का धुआं करवाया जाता है एवं गायों के पीने के पानी को फिटकरी से शुद्ध कर पिलाया जाता है। नगर के दशहरा मैदान में लंपी वायरस से संक्रमित गोवंश के इलाज के लिए आइसोलेशन बनाया गया है।तीन गौमाता लंपी वायरस से संक्रमित पायी गयी थी। जिसमें दो गायों का इलाज हो चुका है वह स्वस्थ हो गई हैं एवं एक का इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ