आकाशीय बिजली गिरने से एक शिक्षक की मौत



चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर क्षेत्र में शनिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भदेसर तहसील के हसमतगंज गांव क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक शिक्षक की मृत्यु हो गई। भदेसर तहसील स्थित ग्राम पंचायत सुखवाड़ा के गांव हसमतगंज (बंसी जी का खेड़ा) निवासी शोभालाल धाकड़ पिता भूरालाल धाकड़ की बाड़े में कार्य करने के दौरान चद्दर पर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देलवास, भदेसर में कार्यरत 37 वर्षीय शोभालाल धाकड़ की मृत्यु के समाचार मिलने पर क्षेत्रवासियों में शोक की लहर छा गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ