बेनीपुरिया में बंदर की करंट लगने से मौत, लोगों ने नम आंखों से निकाली अंतिम यात्रा


कनेरा,(दशरथ)। निम्बाहेड़ा तहसील मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कनेरा घाटा क्षेत्र के बेनीपुरीया गांव के नई आबादी में करंट लगने से एक बन्दर घायलावस्था में विद्युत पोल के पास गिर पड़ा। वहाँ से गुजर रहे गोपाल धाकड़ की नजर उस घायल बंदर पर पड़ी तो उन्होंने अपने साथी को फोन कर बताया साथ ही उप पशु चिकित्सालय बेनीपुरिया पर सूचना दी। वहा से पशु चिकित्सक उमेश कुमार ने घायलावस्था में पड़े वानर का प्राथमिक इलाज किया। साथ ही ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित स्थान पर रखा गया।
बन्दर की हालत गम्भीर होने से आज दम तोड़ दिया। बेनीपुरिया के ग्रामवासियों ने विधि विधान के साथ अंतिम यात्रा निकाल कर सम्मानपूर्वक दाह संस्कार किया। अंतिम यात्रा एवं दाह संस्कार में गांव के समाजसेवी युवाजन गोपाल धाकड़, निर्मल, अनिल, जमना लाल, देवीलाल, मुकेश, भेरूलाल, राजू सहित डॉक्टर मुकेश, डॉक्टर उमेश कुमार एवं गांव के अन्य लोग भी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ