विधायक आक्या का ओबीसी वर्ग के युवाओं ने किया स्वागत


चित्तौड़गढ़। प्रदेश में अन्य अन्य पिछड़ा वर्ग में प्रत्येक व्यक्ति को निजात दिलाने लिए चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा पटल में सरकार द्वारा जारी ओबीसी सर्टिफिकेट की वैद्यता को एक वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष की अवधि करने की मांग को पूरे जोर से उठाया।
  इस निमित प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय में खुशी की लहर है। इस अवसर में ओबीसी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार कुमावत ने बताया कि विधायक आक्या द्वारा प्रदेश में सबसे बड़े ओबीसी वर्ग को लाभाविन्त करने का प्रयास जरूर रंग लाएगा। इसलिये अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं द्वारा भाजपा उपाध्यक्ष गोवर्धन जाट के नेतत्व में स्वागत अभिनदंन कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटूलाल सुथार, भाजपा जिला आईटी संयोजक राजन माली,भाजपा चन्देरिया महामंत्री बालकिशन भोई, लोकेश त्रिपाठी, चंद्रशेखर सोनी,सत्यनारायण वैष्णव, गोपाल धाकड़, चुन्नीलाल माली,अनिल भटनागर,रतन भोई,जगदीश भोई, नंदकिशोर लोहार, दिलीप धाकड़, सतपाल दुआ,राम प्रसाद बगैरवाल, रश्मि सक्सेना, छोटू माली, योगेश,राहुल, किशनलाल, हेमन्त भोई आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ