चित्तौड़गढ़। जय अम्बे युवा मंडल के तत्वाधान में आज से जोरो शोरो से मां शेरावाली मूर्ति स्थापना की जाएगी। जो की 9 दिवसीय रंगा-रंग डांडिया महोत्सव का आयोजन स्थानीय अम्बे पार्क गांधीनगर से.नं. 5 में प्रारंभ होगा। मण्डल के सरंक्षक तरूण माथुर, कन्हैयालाल खटीक, नवीन तंवर के नेतृत्व में नवरात्री पर्व पर डांडिया महोत्सव का आयोजन रखा जा रहा है। इस आयोजन के अध्यक्ष रोहित बोरिवाल ने बताया कि आज 3.23 बजे मां शेरावली जी मूर्ति की स्थापना पूरी विधि विधान से की जाएगी। सांय 7.15 आरती की जाएगी उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही इस गरबे में विशेष मंदिर की विद्युत सज्जा की गई।
मण्डल के उपाध्यक्ष पार्षद सुमित मीणा ने बताया कि इस बार मूर्ति मिट्टी की बनवाई गई। प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रतिदिन पुरस्कार वितरीत किये जायेगे, व साथ ही दर्शकों के लिए भी कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
गरबा कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विभिन्न विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तथा उत्कृष्ट प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर आकर्षक एवं भव्य विद्युत सज्जा की गई है। इसका संचालन तरूण रंगवानी ने किया जिसमें कार्यकर्ता तरूण रंगवानी, सुमित रावत, गणेश पुरोहित, दीपक चांवला, किशन श्रीचन्दानी, पुलकित शर्मा, अभिषेक पारासर, दीपक सुथार, वैभव अग्रवाल, अक्षत लौहार, सन्नी जीनगर, रोहित आमेरिया, दीपेश प्रजापत, अमित रावत, चन्दु सेन, हार्दिक सेठिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं से विजेताओं का चयन होगा एवं उन्हें पुरूस्कार दिया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ