जिला कलेक्टर ने किया रिकवरी इनपुट फोर एडिक्ट्स पुस्तक का विमोचन


चित्तौड़गढ़। सुख सेवा संस्थान की पुस्तक रिकवरी इनपुट फोर एडिक्ट्स का बुधवार को जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा विमोचन किया गया।
अध्यक्ष गफ्फार पठान, काउंसलर प्रभात शर्मा द्वारा लिखित यह पुस्तक व्यसनियों को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने को एवं नशा मुक्त जीवन जीने को अपने चारित्रिक दोषों को पहचानने व कम करने में मदद करती है। पुस्तक विमोचन के दौरान कलक्टर पोसवाल ने कहा कि संस्थान द्वारा ये एक सरानीय कदम है। व्यसनियों को सुधारने में ये पुस्तक काफी मददगार सिद्ध होगी। युवाओं में जो नशे का इस्तेमाल अभी बहुत ही तेजी से बढ़ा है, इसकी रोकथाम के लिये सुख सेवा संस्थान बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रही है। अपनी जीवन शैली को बदलने और स्वयं को सुधारने में पुस्तक काफी मदद करेगी। उन्होंने इसके लिए संस्थान को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान, प्रभात शर्मा, शोयेब पठान, कृष्णपाल सिंह राणावत, विकास सेन आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ