चित्तौड़गढ़। विक्ट्रस राउंड टेबल 361 द्वारा फंडरेजिंग इवेंट किया जायेगा। एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुयेराउंड टेबल चैयरमैन रोनक जैन ने बताया कि 9 अक्टूबर को चैरिटी फंडरेजिंग इवेंट इंदिरा ओडिटोरियम में किया जायेगा जिसमें इंडियन आईडल सीजन-12 विनर पवनदीप राजन प्रस्तुति देंगे। इस दौरान इवेंट से जुड़े पोस्टर का विमोचन भी किया गया। चैयरमैन रोनक जैन ने बताया कि हम सभी मिलकर इस समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे। राउंड टेबल फ्रीडम टू एजुकेशन के तहत बच्चों को स्कूलों से जुड़ाव के लिये कार्य किया जाता है। टेबल निरंतर शिक्षा में बढ़ोतरी के लिए योगदान देता रहता है। अब तक राउंड टेबल इंडिया के कारण लाखों बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। टेबल के वैभव मालीवाल ने बताया कि इवेंट शो के टिकट 1000 व 1500 रू में बेचे जायेंगे एवं इससे जुटाई हुई राशि से ओछड़ी स्थित सरकारी विद्यालय का पुनर्निर्माण कराया जायेगा। राउंड टेबल द्वारा जयपुर, उदयपुर,कोटा में कई सरकारी विधालयो की जर्जर एवं पुरानी इमारतों का पुनः र्निर्माण कराया जा चुका है। इस दौरान दीपक पगारिया, विनीत ओझा, वैभव मालीवाल, रौनक ईनाणी, वैभव जैन, अनिकेत झंवर, शुभम पुंगलिया, हर्ष हैड़ा, आदि उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ