मुख्य सड़क पर फंसा ट्रक, जेसीबी क्रेन से निकाला

डूंगला (ऋषभ जैन)। वर्षा ऋतु के बाद क्षेत्र से गुजर रही सड़कों की हालात बहुत ही दयनीय है एवं बुधवार को डूंगला मंगलवाड़ मुख्य सड़क मार्ग पर एक ट्रक फंस गया जिसे बाद में बड़ी मुश्किल से जेसीबी क्रेन लगाकर निकाला गया। 
बुधवार को दोपहर डूंगला मंगलवाड़ मुख्य मार्ग पर प्रेम नगर क्षेत्र में एक ट्रक मंगलवाड़ की ओर से डूंगला आ रहा था। रास्ते में पुलिस थाने के पास एक बड़े गड्ढे में टायर गिरा तथा वही धंस गया। यह तो गनीमत रही कि यह ट्रक पलटा नहीं। ट्रक में पटि्टयां भरी हुई थी। ट्रक धंसने से आवागमन बाधित रहा एवं बड़े वाहनों को निकलने में खासी दिक्कतें हुई। बाद में जेसीबी क्रेन मंगाकर ट्रक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिन्हें अब मरम्मत की दरकार है। इस संबंध में पूर्व में भी इसको लेकर मुद्दा उठाया था जिसके बाद संबंधित विभाग द्वारा एक-दो स्थानों पर खड्डे भरने की कार्रवाई की गई लेकिन कई स्थानों पर वर्तमान में बड़े-बड़े खड्डे पड़े हुए हैं जिससे आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ