चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारो ककी धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तहत अर्जुन सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चित्तौड़गढ़ व आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन में तुलसीराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेड़ा के निर्देशन में थाना हाजा की टीम के द्वारा मुताबिक सूचना मुखबीर के रानीखेडा चौराया पर नाकाबन्दी की। दौराने नाकाबन्दी के अभियुक्त भरत टेलर पिता ओमप्रकाश जाति टेलर उम्र 24 साल निवासी इन्द्रा कालोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के कब्जे से एक देशी कटटा
पिस्टलनुमा जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर देशी पिस्टल के बारे खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही करने वाली टीम में बाबूलाल हैड कानि 946, संदीप कुमार कानि 324 और सुनिल कुमार कानि 780 आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ