रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर कल से युवा करेंगे भूख-हड़ताल



चित्तौड़गढ़। आजोलिया का खेड़ा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने जिंक कारखाने में रोजगार की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि स्थानीय युवकों को बेरोजगारी के कारण भूख हडताल पर बैठने को मजबूर हैं। उन्हें भूख हड़ताल पर बैठने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की धमकियां दी जा रही हैं।
 प्रार्थीगण गांव आजोलिया का खेड़ा के स्थाई निवासी होकर सद्भावी नागरिक है। ज्ञापन में उल्लेख किया कि गांव की कृषि भूमि हिन्दुस्तान जिंक की गैस व विषेले पानी व एसिड के कारण बंजड हो चुकी है एवं गांव में पशुओं का पालन भी हिन्दुस्तान जिंक के कारण असम्भव हो गया है। जिससे सभी ग्रामवासी के आजीवन के साधन समाप्त हो गये है। जिससे ना तो कृषि कर पा रहे है न ही पशुपालन कर पा रहे है एवं आस-पास औद्योगिक ईकाई में हिन्दुस्तान जिंक ही है। जो भी स्थानीय ग्रामवासियों को स्थाई रोजगार नही दे रहा है और अन्य राज्यों के लोगों को स्थाई रोजगार पर रख रखा है। जिससे ग्रामवासीयों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। पूर्व में कई बार ज्ञापन दिये गये व हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित जन सुनवाई में भाग लिया और रोजगार की मांग की परन्तु हमारी कोई सुनवाई नही हुई और ना ही हमें स्थाई रोजगार दिया गया है। 
युवाओं ने 21 सितम्बर से रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर हिन्दुस्तान जिंक गेट के बाहर भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ