चित्तौड़गढ़। राजस्थान वक़्फ बोर्ड चैयरमेन डॉ खानु खान बुधवाली द्वारा चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष पद पर मुर्तजा खान की नियुक्ति करने पर एवं हाल ही हुवे छिपा समाज के आम चुनाव में निर्वाचित हुए सदर मोहम्मद इब्राहिम का डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस्तकबाल किया गया ट्रस्ट के चेयरमैन रईस गोरी ने वक़्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुर्तजा खान एवं छिपा समाज के सदर मोहम्मद इब्राहिम को साफा बाँधा। ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन ईमरान खान, सेक्रेट्री अवेस अख्तर कूका, ट्रस्टी रफीक नागोरी, गुलाम रसूल खान, जियाऊल मुस्तफा ने माल्यार्पण एवं मुँह मीठा करा कर दोनों का इस्तकबाल किया। इस मौके पर समाज के आसिफ पंजाबी, गौस मोहम्मद, अकरम छीपा, जहीर छीपा, आरिफ छिपा, उमर खान मौजूद थे। सेक्रेट्री अवेस अख्तर ने बताया कि वक़्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष मुर्तजा खान ट्रस्ट के मेंबर भी है।
0 टिप्पणियाँ