चित्तौड़गढ़। बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड चंदेरिया एवं प्रियांशी एजुकेशनल कल्चरल सोशल सोसायटी तत्वधान में ग्राम चंदेरिया के सामुदायिक भवन में एक विशाल कार्यक्रम के तहत कौशल उन्नयन ब्यूटीशियन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का एक माह का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथिगण बिरला के प्रेसिडेंट एवं यूनिट हेड देवेश मिश्रा, एचआर से प्रदीप सिंह, रंजीत प्रसाद, जिला उद्योग केंद्र से महाप्रबंधक सहीराम बिश्नोई, नगरपरिषद उपसभापति कैलाश पवार आदि उपस्थित रहे बिरला के प्रेसिडेंट एवं यूनिट हेड देवेश मिश्रा द्वारा कहा कि बिरला का लक्ष्य है कि हर महिला और बच्चा स्वस्थ रहें इसके लिए आज पोषण किट का वितरण किया गया है बिरला सदा समुदाय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत रहेगी, महिला बाल विकास की उपनिदेशक राजकुमारी खोईवाल द्वारा बोला गया अगर कोई भी महिला जिससे विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा नहीं मिल रही है तो वह सीधे विभाग में संपर्क करें ताकि उनकी समय समय पर मदद की जा सके।
बिरला द्वारा विगत दिए गए चार पांच प्रशिक्षण में से 30 महिलाओं व लड़कियों का चयन किया गया जिन्हें 1 महीने तक नियमित नई ट्रेंड में चल रही चीजें सिखाई जाएंगी जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी साथ ही इस अवसर पर पोषण माह अभियान बनाते हुए बिरला सीमेंट द्वारा 300 गरीब अति कुपोषित कुपोषित तथा एनीमिक परिवारों को पोषण किट (मूंग, गुड, मूंगफली, काला चना देसी घी, मल्टीग्रेन दलिया, पिडियाश्योर) किट वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथि गण वार्ड पार्षद सुशील कुमार जटीया पार्षद पूरनसिंह, परियोजना समन्वयक रचना सिंह व पैक्स टीम उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ