चित्तौड़गढ़। गंगरार उपखण्ड क्षेत्र के पुठोली स्थित स्थित हिंदुस्तान जिंक में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को आज दूसरर दिन भी धरना प्रदर्शन जारी हैं। रोजगार को लेकर करीब आधा दर्जन लोग भूख हड़ताल कर रहे हैं। ग्रामीणों व युवाओं का कहना हैं कि जिंक के आसपास के क्षेत्रों में निवासरत युवाओं को जिंक में रोजगार नही मिल पा रहा हैं। वो लम्बे समय से रोजगार की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें जिंक प्रबन्धन द्वारा कोई उचित आश्वासन नही दिया जा रहा हैं। ग्रामीणों व युवाओं ने बताया कि यदि जिंक प्रबन्धन यदि हमारी मांगों पर विचार नही करता हैं तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। युवाओं ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर जिला प्रशासन सीएम के नाम ज्ञापन सौंपे हैं लेकिन उन पर कोई अमल नही हुआ हैं।
0 टिप्पणियाँ