मंगलवाड़ में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

डूंगला (ऋषभ जैन)। उपखण्ड के मंगलवाड़ में जिनशासन गौरव, विश्व वल्लभ, समरस शिरोमणि, आचार्य प्रवर 1008 श्री विजय राज जी म.सा. के 64 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में जीबीएच जनरल हॉस्पिटल और श्री सांवलिया सेवा संस्थान सांवरिया जी एवं श्री जैन युवा संघ मंगलवाड़ के तत्वाधान में परम पूज्य युग प्रभ जी म. सा. सेवाभावी जी विदित मुनि जी म.सा. आदि ठाणा 2 के पावन सानिध्य में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में लगभग 150 मरीज लाभान्वित हुए एवं बहुत से मरीज को बस द्वारा अन्य जांच के लिए उदयपुर रेफर किया गया। कैंप का उद्घाटन संघ अध्यक्ष विजय ओस्तवाल, संघ मंत्री दिलीप लोढ़ा, युवा संघ अध्यक्ष रवि सरूपरिया एवं मिश्रीलाल ओस्तवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बसंती लाल शिशोदिया, मीठा लाल चपलोत, भगवती लाल  डांगी, मनीष  बोहरा, दीपक  मेहता, अभिषेक  लोढ़ा, पंकज  पामेचा, महावीर कराड़, युगल भंडारी आदि उपस्थित थे।
संस्थान के सचिव एवं कैंप मैनेजर नारायण सिंह राजावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कैंप में साहिबा पठान, अनीता देवड़ा, निकिता गर्ग मोनिका सुनार आदि ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ