गैस भभकने से एक व्यक्ति की मौत, दीवार तोड़ कर निकाला बाहर

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में गैस की टँकी भभकने से कमरें में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोगों ने दीवार को तोड़कर शव को बाहर निकाला।
कपासन पुलिस थाना के एएसआई सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि कपासन धमाणा मार्ग पर गांव देवरिया के चौराहा बस्ती क्षेत्र में आज गैस के चूल्हे पर चाय बनाते समय गैस भभक गई। जिससे हादसे में पचास वर्षीय सवाई राम पुत्र जयचंद रेगर गम्भीर झुलस गया। आग से घर में रखा सामान भी जल गया।
 इस पर लोगों ने दीवार तोड़कर सवाई राम को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां गम्भीर रूप से झुलसे सवाई राम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सवाईराम के साले के पुत्र किशन लाल ने रिपोर्ट दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ