इंदिरा रसोई का हुआ शुभारंभ, कन्या के जन्म पर इंदिरा रसोई में कराया भोजन


निम्बाहेड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में रविवार को इंदिरा रसोई का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा स्वीकृत करवाई गई नगर के राजीव नगर (कच्ची बस्ती क्षेत्र) में इंदिरा रसोई का नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद मनोज पारख उपस्थित थे।
 सरकार द्वारा कोई भूखा ना सोए संकल्प के तहत इंदिरा रसोई में निर्धन व्यक्तियों को मात्र 8 रुपये में स्वादिष्ट भोजन की थाली टेबल कुर्सी पर बैठाकर परोसी जाएगी। पीने के पानी के लिए आरओ के शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है। रविवार को 101 लोगों का भोजन कृष्ण गोपाल कुमावत द्वारा अपने परिवार में कन्या का जन्म होने की खुशी में प्रायोजित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ