निम्बाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कारुंडा में गुरुवार को पूर्व सरपंच गोपाललाल जाट के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गौ वंश को लम्पी वायरस से बचाव हेतु पंचायत क्षेत्र के आस पास गांव में विचरण करने वाली गौवंश को देशी दवाई खिलाकर लम्पी वायरस से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाये।
इस अवसर पर प्रदीप मदानिया दिनेश जाट कमलेश जाट भेरू जाट गोपाल बुनकर मदन जी डॉक्टर राजू डांगी डॉक्टर, राजू जाट, रामनारायण जाट, राज कुमार जाट, विपुल जाट, उदय लाल, सुरेश डांगी, नारायण डांगी, महेंद्र सिंह, नानू राम डांगी, दशरथ डांगी, मोहन डांगी, विनोद डांगी, राजेश डांगी, अजय जाट, धर्मराज जाट, अंकित गोस्वामी, मदन गायरी एवं पवन लोहार ने पशुओ को देशी दवाई खिलाकर लम्पी वाइरस बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाये।
0 टिप्पणियाँ