दुर्घटना में मृतकों के परिजन एवं घायलों को मुआवजा दिलाने की मांग


चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा रोड़ पर दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग को लेकर पंचायत नीलगर समाज, चित्तौड़गढ़ एवं रंगरेज समाज सोसायटी, उदयपुर द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी देते हुए रईस गोरी ने बताया कि शुक्रवार 16 सितम्बर को ट्रक एवं जीप टक्कर में उदयपुर से इन्दौर जा रहे एक ही परिवार के 4 लागों की मृत्यु हो गई जबकि 7 गंभीर घायल होकर उदयपुर चिकित्सालय में उपचाररत है। मृतक एवं घायल एक गरीब परिवार से होकर आर्थिक दृष्टि से कमजोर श्रेणी के हैं, ऐसे में इनके परिवार के पालन पोषण एवं घायलों के इलाज मंे भारी संकट उत्पन्न हो गया। पीड़ितों को सहायता दिलाने एवं परिजनों को सम्बल दिये जाने को लेकर चित्तौड़गढ़ नीलगर समाज के अध्यक्ष खुसरो कमाल, सेक्रेट्री सिद्दीक राक्षा, रंगरेज महासंघ संभाग प्रभारी राजू शालीमार, डाॅ. एपीजे कलाम चेरिटेबल ट्रस्ट चेयरमेन रईस गोरी, उदयपुर प्रतिनिधि मंडल मंे रंगरेज समाज सचिव एडवोकेट मोहम्मद हनीफ, अंजुमन सदस्य मोहम्मद अय्युब, पूर्व सदर इकबाल मलिक, मोहम्मद सलीम अगवानी, अहमद हुसैन, जुल्मिकार अहमद, अशफाक अहमद ने परिस्थितियो को देखते हुए तत्काल मुख्यमन्त्री सहायता कोष से उचित मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने मौके पर ही तुरन्त आपदा प्रबन्धक अधिकारी को निर्देश देकर प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र ही कार्यवाही कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ