निम्बाहेड़ा। आगामी दशहरे मेले में मीरा रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के लिए आयोजित राइज़िंग स्टार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन का कार्य स्थानीय कम्युनिटी हॉल में पालिकाध्यक्ष एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं मीरा रंगमंच व्यवस्था समिति के संयोजक पार्षद मनोज पारख व समिति सदस्य पार्षद जावेद खान की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया।
कार्यक्रम प्रभारी एवं हेल्प सोसायटी अध्यक्षा पार्षद एकता सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका ने मीरा रंगमंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे स्थानीय प्रतिभाओं को भी अवसर देने का निर्णय लिया है। पालिका आर्केस्ट्रा व परिधान पर होने वाले व्यय को वहन करेगी। विभिन्न प्रकार की विधाओं के लिए आयोजित ऑडिशन कार्यक्रम में उदयपुर से मुस्कान पाटीदार, नीमच से मयंक गर्ग तथा निंबाहेड़ा से डॉ कमल नाहर सहित कुल 50 से अधिक प्रतिभागियों का ऑडिशन लिया। दशहरा मेला के दौरान 27 सितम्बर को मीरा रंगमंच पर आयोजित होने राइज़िंग स्टार कार्यक्रम में यह कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें।
0 टिप्पणियाँ