सभापति ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण, वार्डवासियों से जानी समस्यायें

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चितौडगढ द्वारा चन्देरिया स्थित वार्ड नं. 2 मे चल रहे सीसी सडक निर्माण कार्य का सभापति संदीप शर्मा ने मौका निरीक्षण कर वार्डवासियों को रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि चन्देरिया के वार्ड नं. 2 की विभिन्न गलियों में नगर परिषद द्वारा लगभग 37 लाख रू. की लागत से बनाई जा रही सीसी सडक निर्माण कार्य का सोमवार को सभापति संदीप शर्मा ने तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता बनाये रखते हुए तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये। इस दौरान सभापति संदीप शर्मा ने वार्ड की गली गली मे घूमकर वार्डवासियों से उनकी समस्याओ को जाना तथा अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। 
इसके साथ ही सभापति संदीप शर्मा ने वार्डवासियों को अपने अपने पट्टो की पत्रावलियो की बारे में जानकारी ली तथा जिनके द्वारा पट्टो हेतु पत्रावली अभी तक नही लगाई गई, उनको तुरन्त पत्रावली लगाये जाने हेतु अग्राह किया गया। इस दौरान सभापति संदीप शर्मा ने वार्डवासी संजय उपाध्याय के घर जाकर उसकी कुशलेक्षम पूछी। इस दौरान उपसभापति कैलाश पंवार, अधिशाषी अभियन्ता प्रशान्त भारद्वाज, पार्षद विजय, सुशी जटिया, सहायक अभियन्ता मुनीर अली, जाकिर हुसैन, कनिष्ठ अभियन्ता हरिमोहन प्रजापति, वार्डवासी बालू व्यास, सद्दाम हुसैन, हनीफ मंसूरी सहित बडी संख्या मे वार्डवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ