चित्तौड़गढ़। जिला कलक्ट अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित समिति कक्ष में हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय और बाल कल्याण समिति, अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने जिले में बाल नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों और बाल कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा समिति के सदस्यों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को बाल गृहों, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के नियमित निरीक्षण के लिए प्रेरित किया। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरण, बाल श्रम और भिक्षावृति की प्रभावी रोकथाम, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं किशोर गृह, शिशु गृह व आवासित बच्चों, जिले में लंबित पोक्सो प्रकरण, बाल मित्र तथा पोक्सो कानून के प्रति जागरुकता के संबंध में चर्चा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बाल कल्याण समिति और गैर-सरकारी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ