निम्बाहेड़ा नगरपालिका से महिला को मिली राहत

निम्बाहेड़ा। पति के मृत्यु प्रमाण पत्र पर पत्नी के कॉलम में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए परेशान महिला को नगरपालिका से आखिरकार राहत मिली और वह अपने पति की पेंशन की हकदार बनी।
अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि गीता देवी पति जगदीश चंद्र दाधीच निवासी सोमाणी मोहल्ला, कपासन जिला चित्तौड़गढ़ ने नगर पालिका निंबाहेड़ा में उपस्थित होकर आवेदन किया कि मेरे पति जगदीश चंद्र पिता शंकर लाल दाधीच के मृत्यु प्रमाण पत्र पर मेरी जगह किसी एंटोनी देवी का नाम दर्ज है जिसको संशोधित कर मेरा नाम दर्ज किया जाए।महिला ने आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज भी पेश किए।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा के निर्देश पर इसकी जाँच करवाई गई तो पता चला कि मृतक जगदीश चंद्र के दो पत्नी थी और दूसरे नम्बर की पत्नी के पुत्र ने एक वर्ष पूर्व नगरपालिका में आवश्यक दस्तावेज पेश कर जगदीश चंद्र का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था।इस पर पालिकाध्यक्ष सुभाष शारदा व अधिकारी सौरभ ज़िन्दल ने महिला को न्याय दिलवाने के लिए दोनों पक्षो को पालिका बुलाकर दोनो पक्षों की सुनवाई की।सुनवाई के पश्चात दस्तावेजों के अवलोकन करने पर पाया गया कि हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार प्रथम पत्नी के जीवित रहते दूसरा विवाह मान्य नही है अतः मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र पर प्रथम पत्नी गीता बाई का नाम दर्ज किया गया। जिससे महिला गीता बाई को राहत मिल सकी।अब वह अपने पति की पेंशन की हकदार हुई।महिला ने पालिकाध्यक्ष सुभाष शारदा व अधिकारी सौरभ ज़िन्दल का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पार्षद माणक लाल साहू, जावेद खान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ