चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ की साई ऐस्ट्रो विज़न सोसायटी द्वारा आज दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में कन्या पूजन कर राष्ट्र कल्याण हेतु मातृ शक्ति से प्रार्थना की गई।
अध्यक्ष डॉक्टर संजय गील ने बताया कि शहर के एक निजी विद्यालय में सोसायटी संरक्षक पूर्व सभापति सुशील शर्मा, भगवान लाल तड़बा, जे.एस. कटारा के आतिथ्य में कन्याओं की विधि विधान से पूजा और अनुष्ठान कर सोसायटी के सदस्यों द्वारा विश्वकल्याण हेतु नव दुर्गा से प्रार्थना की गई इसके साथ ही कन्याओं को नवदुर्गा के समस्त रूपो में सजाकर गरबा आयोजित किया गया। सोसायटी द्वारा संचालित साईं प्रसादम् योजना के अंतर्गत 300 जरूरतमंदों को परशुराम सर्किल, स्टेशन रोड़ और सामान्य चिकित्सालय में निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद् के पूर्व सभापति सुशील शर्मा ने कहा कि समाज में महिलाओं को एक समान स्थान दिलवाने हेतु सामाजिक संगठनों को आगे आना होगा। आमजन को चाहिए कि वो सार्वभौमिक और व्यापक सोच को लेकर सभी के हितों में प्रयास करें। जीवन में सफलता के लिए मातृ शक्ति की पूजा और सम्मान अनिवार्य है।
विद्या भारती के मनोज खण्डेलवाल ने सोसायटी के इस कार्य की सराहना करते हुए आमजन से आह्ववान किया कि समाज के प्रत्येक वर्ग की कन्याओं को एक स्थान पर बुलाकर पूजा और सम्मान करना निश्चित रूप से सामाजिक पुनर्निर्माण की और बढ़ता कदम है। संस्था प्रधान ललिता राठौड़ ने स्वागत उद्धबोधन और माताजी के भजन प्रस्तुत किए।
शक्ति पूजा और जरूरतमंदो के भोजन के इस सामूहिक कार्यक्रम में महिला सदस्यों द्वारा उपस्थित कन्याओं का पूजन कर उन्हें यथा सामर्थ्य भेंट में वस्त्र, स्टेशनरी और उपयोगी सामग्री प्रदान की गई।
सोसायटी के इस कार्यक्रम में सचिव हरदीप कौर, लक्ष्मीकांत दायमा, माया दायमा मनोज खण्डेलवाल , दीपक तिवारी, नरेंद्र लोठ, ललिता राठौड़, प्रीति व्यास, अनिता सुखवाल, वंदना कुमावत, पूजा सुथार आदि सदस्य उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ