पंखिडा गरबा रास द्वारिका धाम में गरबा डांडिया की धूम


चित्तौड़गढ़। माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति एवम् माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पंखिड़ा गरबा रास में गरबा डांडिया की धूम मच रही है। समिति के संरक्षक मुकेश सोमानी व धर्मेंद्र मुन्दडा ने बताया की गरबा कार्यक्रम में चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में संत दिग्विजय राम महाराज का सानिध्य मिला। संत दिग्विजय राम ने कार्यक्रम संचालक को मर्यादित कार्यक्रम की बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अशोक समदानी, सुरेश चेचानी, गोविंद काबरा, बालमुकुन्द सोमानी, मुकेश जेथलिया, मधुसूदन राँधड, राजेश धूत, दिनेश हेड़ा, थे।
 ज़िला अध्यक्ष कृष्णा समदानी ने बताया की सबसे पहले बच्चो के उत्साह को देखते हुए एक प्रतियोगिता राउंड करवाया गया जिसने बच्चो को पारितोषिक दिया गया। गौरव खटोड़, ऋतु सोडानी ने बताया की प्रतिदिन सभी बच्चों को आकर्षक उपहार दिये जा रहे है। समिति के ज़िलाध्यक्ष प्रवीण लढ़ा ने बताया की चौथे दिन क्षेत्रीय संगठनों की डांडिया प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 7 मंडलों ने भाग लिया और बहुत ही शानदार गरबा प्रदर्शन किया। अमित सोमानी, निलेश तोशनीवाल ने बताया की ग्रुप में बेस्ट डांडिया प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में से प्रत्येक ग्रुप में से एक महिला को एवम् महिला एकल डांडिया में श्रेष्ठ रही महिलाओं को समिति के नगर अध्यक्ष शिव काबरा द्वारा चाँदी के पायजाब दिए गए। सुनील काबरा, केशव कालाणी, राघव काबरा, शिव डाड, सौरभ सोमानी, सुनील आगाल, संदीप लढ़ा, दिलीप डाड ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। सिद्धार्थ डाड, अंकित लढ़ा ने प्रतियोगिताओं के बैच प्रतिभागियों को वितरण करने में सहयोग किया। विपिन इनानी, गौरव चेचानीं, जया तोंशनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में निर्णायक सीमा माहेश्वरी, मीना त्रिपाठी, पिंकी माहेश्वरी थे जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी ग्रुप और एकल डांडिया में से बेस्ट प्रदर्शन करने वालो के नाम निकाले। जिन्हें समिति द्वारा उपहार दिये गये। पुरुष एकल में सत्यनारायण काबरा, गौरव नवाल, मोनू काबरा ने अच्छा प्रदर्शन किया। महिला एकल में हेमा पूँगलिया, सीमा पूंगलिया, आशिता बजाज, ने पुरुष्कार प्राप्त किए। बेस्ट क्षेत्रीय संगठन की डांडिया प्रतियोगिता में प्रथम हनी फनी ग्रुप, द्वितीय सखी संगठन सेती, तृतीय प्रताप नगर रहे। बाक़ी सभी ग्रुप को सांत्वना पुरुष्कार दिए गए। संचालन भरत लढ़ा, प्रवीण लढ़ा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ