चित्तौडगढ़। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की जन्म जयंती के पावन दिवस पर जिला परिषद द्वारा जिला कलक्टर कार्यालय परिसर उद्यान में शास्त्री की मूर्ति का लोकार्पण जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य अतिथि एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में रविवार प्रातः सादगीपूर्ण समारोह में सम्पन्न हुआ। लोकापर्ण समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड ने इस अवसर पर कहा कि लाल बहादुर शास्त्री हम सभी के आदर्श है। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले और सिद्धान्तों व मूल्य आधारित राजनीति के स्थापित स्तम्भ के रूप में लाल बहादुर शास्त्री ने प्रत्येक भारतवासी के दिल में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई।
लोकापर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड के नवाचार से चित्तौड़गढ़ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की यह प्रथम मूर्ति स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि देश के लिए लाल बहादुर शास्त्री का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इस मूर्ति की स्थापना से कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले कर्मचारियों और जनमानस को शास्त्री के जीवन के बारे में जानकारी मिलेगी और उनके जीवन से प्ररेणा लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि जिला परिषद के जनसुविधा केन्द्र भवन का नामकरण शास्त्री भवन किया गया है। लोकापर्ण कार्यक्रम में राकेश पुरोहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़, उप जिला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य अभिषेक जैन, छोटूलाल मीणा, शम्भुलाल, जिप सदस्य प्रतिनिधि रवि मेनारिया, जिला परिषद् स्टाफ, गौरव त्यागी, पियूष काबरा, उमेश त्रिपाठी, अर्जुन गिल, सुधीर जैन, युवराज आर्य, प्रिंश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ