चक्रभवानी मां को लगाया आठ क्विंटल दूध की खीर का भोग

डूंगला (ऋषभ जैन)। अष्टमी पर्व को लेकर कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की रौनक रही। 
कस्बे के समीप बड़वाई स्थित चक्र भवानी शक्ति पीठ परिसर में 8 क्विंटल दूध की खीर का भोग मां को धराते हुए श्रद्धालुओं में वितरित की गई। मंदिर परिसर में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने आहुतियां दी। 
मंगलवार को नवमी पर अखंड रामायण पाठ का समापन शोभा यात्रा के साथ होगा। एकादशी को मेला लगेगा। बुधवार रात्रि को कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें कवि बाबू बंजारा बांरा, प्रकाश नागौरी, दीपिका माही, सुनील व्यास मुंबई, देवेंद्र प्रताप सिंह आग इटावा, राणा राजस्थानी व संपत कबीर कविता पाठ करेंगे। इसके बाद गुरुवार को विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव मुंगाणा, हर्षित लोहार , तिलक पुष्करणा सहित भजन गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ