डूंगला। डूंगला ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदड़ा के प्रधानाचार्य रूपनारायण पोसवाल की सेवानिवृत्ति होने पर ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ व बच्चों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। शिक्षक रूपनारायण पोसवाल को घोड़े पर बैठा कर विद्यालय से उनका जुलूस निकाला एवं डीजे की धुन पर विद्यार्थी झूमे। इससे पहले शिक्षक को सभी साथी शिक्षकों ने साफा बांधकर बारी-बारी से फूलों के हार पहनाकर सम्मानित किया। गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी प्रधानाचार्य को माला एवं साफा बंधा कर सम्मानित किया।
रूपनारायण पोसवाल ने कहा कि 1990 में शिक्षा विभाग में ज्वाइन कर 32 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी मेरी सेवा यात्रा रा उ मा वि जोबनेर जयपुर से अंग्रेजी के व्याख्याता पद से प्रारंभ हुई सन 2012 में दोसा विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति हुई। अक्टूबर 2019 से राउमावि फलोदडा का प्रधानाचार्य पदभार ग्रहण किया। गांव के गणमान्य नागरिक ने विदाई समारोह में बोलते हुए कहा कि प्रधानाचार्य के पद पर आपने सेवाएं देते हुए विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यों बाल सभा का आयोजन, विधिक सेवा पांचवी, आठवीं, दसवीं, एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में आपने उत्कृष्ट सेवाओं से बच्चों को लाभान्वित किया। विद्यालय स्टाफ एवं अधीनस्थ कर्मचारियों ने मंगलकामनाएं करते हुए कहा कि इस विदाई की वेला में लहरों की भांति आपकी यादें हृदय से टकराकर वेदना का गीत गा रही है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रूपनारायण पोसवाल ने की। मुख्य अतिथि ऐसीबीओ ओम प्रकाश मेनारिया एवं विशिष्ट अतिथि मिट्ठू लाल रेबारी, शान्ति लाल जाकेटिया, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगला बनवारी लाल डिग्गीवाल, शंकरलाल जांगीड, रामेश्वर लाल मेघवाल, नेमी चंद मीणा, संतोषी लाल जांगिड़, उग्रसेन जाखड़, सरपंच जगदीश आंजना, उपसरपंच नानुराम मेघवाल, सचिव रमेश चंद्र जोशी, संदेश शर्मा, राजेंद्र कुमार मोगरा, गोपाल लाल शर्मा व कार्यवाहक प्रधानाध्यापक लक्ष्मी लाल रावत थे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार शर्मा व मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने किया।
0 टिप्पणियाँ