गादोला में 77 लाख की लागत से निर्माण होने वाले एनिकट कम काजवे का शिलान्यास

 

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को ग्राम पंचायत गादोला में 77 लाख रू से निर्माण होने वाले एनिकट कम काजवे कार्य का शिलान्यास किया। गादोला के जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं मंचासीन अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर एवं पूर्व प्रधान एवं जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, जल संसाधन विभाग के अधीशाषी अभियन्ता राजकुमार शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने शिलान्यास स्थल पहुंचकर ग्रामवसियों एवं जल संसाधन अधिकारियों की मौजूदगी में एनिकट कम काजवे कार्य का शिलान्यास किया।
गादोला एनिकट कम काजवे कार्य की प्रशासनिक एवं वित्त्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा 77 लाख रू की जारी की गई जिसमें वर्तमान में निविदा आमंत्रित की जाकर कार्यादेश जारी किया जा चुका है। अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
 इसमें गादोला गांव में एनिकट कम काजवे का निर्माण करवाया जायेगा जिससे गाव गादोला के निवासियों को जल संग्रहण के साथ साथ आवागमन की सूविधा भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर गादोला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता राधेश्याम जाट, गोपाल पटेल, बापुलाल पटेल, उदयलाल रावत, घनश्याम पटेल, बापुलाल गायरी, अमर सिंह जैन, अजीम गौरी, गोटीलाल सालवी, घीसालाल मेघवाल, सीताराम गायरी, उस्मान गौरी, जसराज पटेल, प्रहलाद मालवीय, उदयराम मालवीय, मदन सालवी, टिपु गौरी, ख्यालीलाल शर्मा, किशनलाल सालवी, अर्जुन गायरी, सुरज मीणा, महेश मीणा, आसिफ गौरी एवं कारू मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ