महिला के बैग से 7.85 लाख के गहने चोरी कर कपड़े भरे, बांसवाड़ा में जीरो एफआईआर काट भेजी आकोला


चित्तौड़गढ़। बस में सफर कर रही एक महिला के बैग से 7 लाख 85 हजार के करीब के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। शक ना इसके लिए चोरों ने महिला के बैग से जेवरात निकाल कर कपड़े भर दिए ताकि शक ना हो। मामला बांसवाड़ा से आकोला आ रही बस में एक महिला के साथ हुई घटना बताई जा रही हैं। पुलिस ने बांसवाड़ा में जीरो एफआईआर काट कर चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला थाना को भेज दी। आकोला पुलिस अब इसकी जांच करेगी, जबकि प्रार्थी को बांसवाड़ा में ही गहने चोरी होने का संदेह है। बड़वाई, आकोला निवासी सुनील दास पुत्र रामेश्वर दास बैरागी ने बताया कि उनके माता पिता बांसवाड़ा के विश्वकर्मा कॉलोनी में रहते हैं। एक मई को सुनील और उसके छोटे भाई की शादी होनी है। माता-पिता ने शादी की तैयारी करते हुए सोने चांदी के गहने बांसवाड़ा से खरीदे। 11 दिसंबर को रकम चढ़ाने का कार्यक्रम होने वाला था। इसके लिए सुनील बैरागी की मां ने सभी गहने एक बैग में 3 दिसंबर को रख दिए। यह बैग लेकर उनको पहले बड़वाई आना था फिर उसके बाद उदयपुर जिले के दारोली गांव लेकर जाना था।
सुनील बैरागी ने बताया कि बैग में ताला लगाकर उसकी चाबी मां ने अपने गले में एक धागे के साथ बांध दी। लेकिन अगले दिन रविवार को उन्हें मार्केट जाना था तो वे भरोसा कर अपने पड़ोसी को वह चाबी देकर गए थे। लौटने के बाद उन्होंने चेक भी नहीं किया। सुनील बैरागी की मां बैग लेकर 7 दिसंबर को आकोला आने के लिए निकली। उन्हें बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए सुनील बैरागी के कजिन भाई ललित वैष्णव ने छोड़ा।
पीड़ित ने बताया कि बांसवाड़ा से उदयपुर आने के बीच में उनकी मां ने बैग को सीट के नीचे रखा था और इस दौरान वह कहीं बाहर नीचे उतरी और ना ही उसने नींद की झपकी ली। सुनील बैरागी उदयपुर में सैमसंग कंपनी में काम करते हैं अपने मां के बस स्टैंड पहुंचने पर वह मोटरसाइकिल लेकर  स सस्टैंड गया। अपनी मां को लेकर बड़वाई गांव पहुंचे। अपनी मां को छोड़ने के बाद वह दोबारा उदयपुर अपने जॉब के लिए लौट गए। 8 दिसंबर को शाम को जब महिला ने अपने बैंक का ताला खोला तो उसमें गहने गायब थे।
सुनील बैरागी ने बताया कि बैग में 8.5 तौला 4 सोने के हार, 1.250 किलो 4 चांदी के कन्दोरे, 1.5 तौला 4 सोने की रखडी, 7.5 ग्राम दो सोने अंगूठी, 1.350 किलो 4 जोडी चांदी के पायजेब, 13 ग्राम दो सोने के मंगलसूत्र, 13 ग्राम 3 जोड़ी सोने के झुमके, एक तौला 4 सोने की चूड़ियां, 16 मंगलसूत्र के मोती सोने के भी थे। बैग में लगभग 6 लाख 60 हजार रुपए के सोने के गहने और एक लाख 25 हजार रुपए के चांदी के गहने चोरी हो गए। इस मामले में अब आकोला पुलिस जांच कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ