आकोला में रामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन


कपासन। श्री मुरलीधर रामायण मंडल सिहपुर द्वारा आकोला में रामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीम चौक आकोला में योगेश कुमार प्रवीण कुमार गर्ग की आवास पर श्री मुरलीधर रामायण मंडल सिहपुर द्वारा श्री रामचरितमानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकांड का संगीतमय वाचन किया गया कैलाश चंद्र गर्ग द्वारा वैदिक मंत्रोचार से आरंभ की। गणपति पूजन एवं बालाजी महाराज की पूजन के बाद भजनों की बहार के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैलाश चंद्र गर्ग, गुलाब चंद सोनी, कमलेश गर्ग, योगेश कुमार, भोले शंकर टांडा, गुड्डू जोशी व अन्य भक्तों ने बालाजी महाराज गणपति महाराज, माताजी के भजन, खाटू श्याम, नरसिंह मायरा, सांवरिया सेठ के भजन, कृष्ण भक्ति गीत वह अन्य कई प्रकार के प्रस्तुत भजनों पर श्रोतागण झूम झूम कर नाचते रहे। तड़के 3 बजे तक चली भजन संध्या में दर्शकों ने खूब आनंद लिया। ढ़ोलक वादक गोपाल वैष्णव सिंहपुर, हारमोनियम पर बनवारी वैष्णव ने भजन प्रस्तुत किए है। पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।  इस अवसर पर मदनलाल गर्ग, मनोज छिपा, पुरुषोत्तम तेली, सुरेश जोशी, रामेश्वर गर्ग, कैलाश गौड़ साज वादक के अलावा काफी रामायण प्रेमी श्रद्धालु उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ