चित्तौड़गढ़। रेलवे प्रशासन द्वारा शम्भूपुरा स्टेशन पर रनिंग रूम खोला जाकर मुख्यालय के रनिंग स्टाॅफ को जबरदस्ती आॅफ ड्यूटी कराये जाने से आक्रोशित रनिंग स्टाॅफ ने प्रदर्शन करते हुए रतलाम मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर इस रनिंग रूम को बंद कराये जाने की मांग की।
रेलवे प्रशासन द्वारा शम्भूपुरा में रनिंग रूम (रेस्ट रूम) खोले जाने का चित्तौड़गढ़ रनिंग स्टाॅफ द्वारा विगत तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उनके अनुसार मुख्यालय से 12 किमी की दूरी होने से रेल प्रशासन के इस कदम से रनिंग स्टाॅफ प्रताड़ित होगा साथ ही उनको वहाँ पर रनिंग रूम की मूलभूत सुविधाओं जो मिलनी चाहिये वो नहीं मिल पाएगी, जिसका सीधा असर रेल के सुरक्षित संचालन पर पड़ेगा। रनिंग स्टाॅफ के परिवारजन भी इस प्रताड़ना को झेलने को मजबूर होंगे। यह विरोध प्रदर्शन वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅयज यूनियन, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, अलारसा, ऑल इण्डिया गार्ड काउन्सिल के बेनर तले किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ