परीक्षा आवेदन तिथी बढाने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा


चित्तौडगढ़। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति के नाम प्राचार्य गौतम कुमार कुकड़ा को ज्ञापन देकर परीक्षा आवेदन तिथी बढाने की मांग की।
छात्रप्रतिनिधी गुर्जर ने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि निकल चुकी है तथा कई विद्यार्थी परीक्षा परिणा में त्रुटि और अन्य कारणों से अपना परीक्षा आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। ऐसे में विद्यार्थी हित को ध्यान में रख कर परीक्षा आवेदन की तिथी बिना विलम्ब शुल्क के बढ़ानेकी मांग की। ज्ञापन देने वालो में मनोज सेन, गुलशन मीणा, देव व्यास, अमन खान, नितेश रेगर, जयपाल मेनारिया, यशवंत रेगर, हरिश लोहार, हेमंत सिंह, रोहित खोखर, रिषित आंजना, अंकित आंजना आदि कार्यकर्ता एवं समस्त छात्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ