चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने बस्सी मे पंचायत भवन में संचालित अस्थायी भवन मे कृषि महाविद्यालय का निरक्षण किया व सभी छात्र छात्राओं से चर्चा की व रहने खाने व ठहरने कि व्यवसाओ के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी विद्यार्थियों ने संतोष जाहिर करते हुवे राज्यमंत्री जाडावत व बस्सी संरपच जनकसिह का धन्यवाद ज्ञापित किया।राज्यमंत्री जाडावत ने महाविद्यालय के स्टाफ से भी चर्चा की तो स्टाफ ने पोजेक्टर कि आवश्यकता बताई। इस पर राज्यमंत्री ने जिला क्लेकटर से चर्चा कर जल्द व्यवस्था करवाने के लिए आश्वस्त किया व विद्यार्थियों के किताबों के लिए जाना तो उदयपुर से मंगवाने के संबंध मे चर्चा की व जल्द ही मंगवाने के लिए आश्वस्त किया। राज्यमंत्री जाडावत ने जल्द ही राजस्थान कि शिक्षा महानिदेशक सुचि शर्मा व जिला क्लेकटर अंरविद पोसवाल सहित कृषि अधिकारियों संग कॉलेज भवन के निरक्षण करने की बात कहते हुए कहा कि जल्द ही कृषि महाविद्यालय के लिए आरक्षित जमीन पर भवन निर्माण कि प्रकिया व टेंडर अंतिम प्रक्रिया में हैं। इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, बस्सी संरपच जनकसिह, लोकसभा महासचिव दिनेश सोनी, विष्णु काकाणी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ