डूंगला (माय सर्कल न्यूज @ ऋषभ जैन)। रावत सेना मेवाड़ की छटी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के बाघपुरा गांव में हुआ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत थे। विशिष्ट अथिति वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला, विशिष्ट अथिति पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक एवं अतिविशिष्ट अतिथि रावत सेना संस्थापक एडवोकेट महेंद्रसिंह रावत थे। अध्यक्षता मेवाड़ महासभा अध्यक्ष धर्मराज मियावत ने की। इस अवसर पर मेवाड़ महासभा उपाध्यक्ष सोहनसिंह मुझवा, महामंत्री धनसिंह सूरतपुरा, रावत सेना मेवाड़ अध्यक्ष ललितसिंह रावत भीण्डर, चितौड़गढ़ जिलाध्यक्ष ठाकुरसिंह, डूंगला प्रधान प्रतिनिधि हीरासिंह, मेवाड़ महासभा युवा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कुराबड़, सज्जनसिंह महूडी खेड़ा, प्रतापगढ़ जिला परिषद सदस्य दलपत सिंह सहित सरपंचगण, वरिष्ठ समाजसेवी व मेवाड़ क्षैत्र से 160 टीमो के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में मेवाड़ क्षेत्र से लगभग दो हजार खिलाड़ियों का समागम होगा।
खेलकूद का शुभारंभ मुख्य अथिति सुरेश सिंह रावत व विशिष्ट अथिति हिम्मत सिंह झाला ने रिबन काट कर व क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता का समापन 29 दिसम्बर को होगा।
डूंगला क्षेत्र के बाघपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथि।
0 टिप्पणियाँ