रावतभाटा, (मुद्दसर अहमद/ सलमान)। रावतभाटा चौराहा पर ट्रेलर ने करीब एक दर्जन वाहन कुचल दिए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ लोगों के घायल होने के समाचार मिले हैं।
जानकारी के अनुसार आज शाम प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रेलर पोकलेन मशीन लोड कर नीचे बाजार की ढलान उतर रहा था। इस दौरान ट्रेलर के केबिन और लोडिंग पार्ट को जोड़ने वाली क्लिप टूट गई। जिससे ट्रेलर का लोडिंग पार्ट और उसमें रखी पोकलेन मशीन ने एक कार, वैन सहित 4 से 5 मोटरसाइकिलों को चपेट में लेती हुई पलट गई।
हादसे के बाद चौराहा पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में गौरव यादव नामक युवक की मौत हो गई हैं। हादसे में अन्य लोगों के घायल होने के समाचार भी मिले हैं। घायलों को रावतभाटा के अस्पताल में ईलाज करवाया जा रहा हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में नियाज होटल के आसपास खड़े वाहन सहित गौवंश और कुत्ते भी चपेट में आ गए। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रेलर का केबिन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। जिसे कोटा बैरियर पर लोगों ने को पकड़ कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
0 टिप्पणियाँ