चित्तौड़गढ़। दिसम्बर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय चित्तौड़गढ़ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की द्वितीय अर्द्ध-वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में चित्तौड़गढ़ के समस्त कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के नए अध्यक्ष अजय कुमार झा का स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुकेश मीना, राजभाषा अधिकारी, उदयपुर द्वारा उत्तर क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्य सूची के अनुसार बैठक की समीक्षात्मक कार्यवाही व सदस्यों से विचार विमर्श किया गया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सचिव गोपाल लाल लखारा ने सभी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ