भदेसर, (शैलेंद्र जैन)। भदेसर के समीप केसरपुरा की ढाणी में एक 35 वर्षीय युवक की 10 दिन पूर्व हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। युवक के निधन से पहले युवक के दादा-दादी की भी 10-15 वर्ष पूर्व डेथ हो गई थी। युवक शादीशुदा था। अब घर में केवल युवक की पत्नी और एक लड़का और एक लड़की हैं। इन बच्चों में लड़की की उम्र एक वर्ष और दूसरी की लड़की की 4 वर्ष की है। मासूम बच्चों के सर से दादा-दादी और पिता का साया उठ गया हैं। अब घर में दोनों मासूम बच्चे और इन बच्चों की मां हैं। ऐसे में घर मे कोई कमाने वाला भी नही बचा हैं।
गांव के युवाओं ने इस परिवार की सहायता करने के लिए एक पहल की तथा सोशल मीडिया के ग्रुप के माध्यम से इस परिवार की सहायता करने की पहल की।
इस कार्य में लक्ष्मण सिंह कनौजिया राम लाल रेबारी एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल रायका एवं मित्र मंडल लोगों का योगदान रहा।
इस मित्र मंडली के द्वारा पिछले 2 दिन में लगभग 75 हजार से अधिक की राशि एकत्रित की एवं इस कार्य में लगभग 100 से 150 व्यक्तियों ने सहायता की सहायता का और यह क्रम अभी जारी है। इन युवाओं एवं उनकी मित्र मंडली ने परिवारजनों से मृत्यु भोज नही करने का आग्रह किया। इस पर परिवार सहमत हो गए। इस प्रकार की पहल का इस क्षेत्र में पहला उदाहरण है। मृतक का नाम भंवर लाल रेबारी पुत्र बक्षु रेबारी उम्र 34 वर्ष को हार्ड संबंधी समस्या थी तो उसने कुछ समय पूर्व जोधपुर में हार्ड का ऑपरेशन करवाया था लेकिन उसकी डेथ हो गई।
0 टिप्पणियाँ