सालमगढ़ लेम्प्स में नव निर्वाचित सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण


प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। सालमगढ़ ग्राम पंचायत सालमगढ़ के लेप्स में सभी नव निर्वाचित सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह रखा गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता लेंप्स अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि मोहनलाल चौधरी पूर्व भूमि विकास अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि केलाश कुमावत भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा, एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य कल्पना मीणा, महामंत्री अमृतराम माली, पूर्व प्रधान तेजराम मीणा, लापरियारूडी लेम्प्स अध्यक्ष बापूलाल मीणा ,जिसमे लेम्प्स अध्यक्षपद पर अशोक चौधरी व उपाध्यक्ष शांतिलाल मीणा  सदस्य मे दिलीप चौधरी ,जितेंद्र प्रजापत, कमलेश कुमावत, कल्पना कुमावत, राजमल मीणा, कांतिलाल मीणा आदि कि उपस्थित में पदभार ग्रहण किया गया व सभी पूर्व लेम्प्स सदस्यों को विदाई दी गई समस्त लेम्प्स सदस्य उपस्थित रहे व सह व्यवस्थापक कालुसिंह राजपूत व स्टाफ मोजुदगी मे पदभार ग्रहण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ