संगेसरा में 900 बीघा गौचर भूमि पर अतिक्रमण मामला, कार्यवाही करने पहुंची टीम बैरंग लौटी


भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। डूंगला तहसील की ग्राम पंचायत संगेसरा द्वारा उड़ाई राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अतिक्रमण हटाने आई टीम को अतिक्रमण हटाने के संसाधनों की कमी से वापस बैरंग लौटना पड़ा हैं।
ग्राम पंचायत संगेसरा क्षेत्र में करीब 900 बीघा जमीन के लिए 8 माह पहले देवी लाल जाट के द्वारा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी जिस पर गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण को मुक्त करने के आदेश हाईकोर्ट ने जारी किए थे जिस पर तहसीलदार द्वारा 12 दिसम्बर को अतिक्रमण हटाने के नोटिस पूरे गांव में चस्पा किए गए थे और प्रशासन एवं राजस्व स्टाफ संगेसरा पहुंचे परंतु पंचायत द्वारा पिछले तीन बार की भाँति ही संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए। जिसके चलते कार्यवाही करने पहुंची टीम को बैरंग लौटना पड़ा। पटवारी एवं गिरदावर द्वारा मौका पर्चा बनाकर तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपी गई। 
देवी लाल जाट द्वारा बताया कि पूर्व में कोई कार्यवाही नहीं होने से राजस्थान हाईकोर्ट में कोर्ट आफ कंटेंप्ट लगाना पड़ा जिसके पश्चात भी ग्राम पंचायत संगेसरा द्वारा अतिक्रमणकारियों को शय दी जा रही है और सरकारी मशीनरी का समय बर्बाद हो रहा है। उच्च न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ