भादसोड़ा, (माय सर्कल न्यूज़, @नरेंद्र सेठिया)। सार्वजनिक भूमि सहित नदी, नाले, तालाब और जाेहड़, गोचर भूमि की जमीनाें पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर पब्लिक लैंड प्राेटेक्शन सेल यानी पीएलपीसी में दायर एक जनहित याचिका के बाद आज बागुण्ड ग्राम पंचायत की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुफ्त करवाया हैं।
तहसीलदार भदेसर के द्वारा ग्राम पंचायत बागुंड से 2.63 हेक्टर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। वही ग्रामीणों ने पक्षपात का आरोप लगाया हैं। जानकारी के अनुसार भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन के जाब्ते के साथ बुधवार को ग्राम पंचायत बागुंड से 2.63 हेक्टर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। उप तहसीलदार मुकेश महात्मा के अनुसार विनोद पिता प्रभु लाल जाट निवासी बागुंड ने पीएलपीसी में प्रकरण दर्ज कराया गया था। पटवारी हल्का के द्वारा 91 में रिपोर्ट पेश की गई।
प्रकरण के अनुसार आदेशानुसार बुधवार को पुलिस जाब्ता भादसोड़ा, शंभूपुरा, सांवलियाजी मंडफिया की उपस्थिति में 2.63 हेक्टर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार तहसीलदार पर आरोप लगाया है कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात किया गया। प्रभाव शाली लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम रेगर गिरदावर, शांतिलाल सुथार, पर्वत सिंह और भादसोड़ा थाना अधिकारी रविंद्र सेन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ