प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। 4 साल की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा आज प्रतापगढ़ नगर के तालाब खेड़ा, बगवास, तिलक नगर, आजाद चौक कृषि मंडी रोड़, माली खेड़ा और भाटपुरा में नुक्कड़ सभा करने के पश्चात विधानसभा प्रभारी मिट्ठूलाल जाट एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत की गरिमामयी उपस्थिति में जनाक्रोश यात्रा का समापन हुआ। जन आक्रोश यात्रा के तहत विशाल आमसभा प्रतापगढ़ में 25 दिसंबर को होगी। इसकी तैयारियों को लेकर पार्टी की बैठक कल कृष्णा रिसोर्ट में प्रातः 11 बजे रखी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने बताया कि बैठक में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व उप जिला प्रमुख, सभापति, पूर्व उपसभापति, जिला परिषद सदस्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य , सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजक तथा आम सभा के संयोजक एवं सहसंयोजक तथा सभी क्ष मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के शहर मीडिया प्रभारी और जन आक्रोश यात्रा के मीडिया प्रमुख गोपाल धाभाई ने बताया कि विधानसभा में चल रही जन आक्रोश यात्रा आज प्रतापगढ़ नगर में दूसरे दिन शहर के उपनगरीय बस्ती तालाब खेड़ा में पहुंची यहां पर वार्ड पार्षद नारंगी मीणा द्वारा रथ की पूजा अर्चन की गई। रथ यात्रा की पूजन के पश्चात आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जनाक्रोश यात्रा के विधानसभा प्रभारी मिट्ठू लाल जाट ने उपस्थित वार्डवासियों को प्रदेश की 4 साल की कांग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कालातीत 4 सालों के कुशासन से तंग आमजन में इस सरकार के प्रति असंतोष है। उन्होंने शहरवासियों से कहा कि कांग्रेस ने 4 साल में एक ढेले का काम नहीं किया है, केवल अपराधियों को शरण देने और अपराध को बढ़ाने का काम किया है। आज राजस्थान में पूरे प्रदेश में हत्याओं, बलात्कारों, अपहरण एवं लूटपाट की घटनाओं में नंबर वन पर आ गया है। जो राजस्थान जैसे गौरवशाली प्रदेश के लिए असम्मानजनक है। प्रदेश की जनता आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा हर गांव-गांव, शहर - शहर और ढाणी-ढाणी से पूरी तरह साफ करेंगे।
आजाद चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कहा कि कांग्रेस के 4 साल में प्रतापगढ़ विधानसभा में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है। प्रतापगढ़ विधानसभा एवं जिले के हर विभाग में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर हो रहा है और वह स्थानीय विधायक की शह पर पनप रहा है। कुमावत ने नुक्कड़ सभा में उपस्थित ग्रामीण जनों एवं शहरवासियों से जनाक्रोश यात्रा को समर्थन देने के लिए 8140 200 200 पर मिस कॉल करने की अपील भी की। जनाक्रोश यात्रा तालाब खेड़ा से प्रारंभ होकर बगवास, तिलक नगर, आजाद चौक, मालीखेड़ा होते हुए भाटपुरा पहुंची यहां पर विधानसभा प्रभारी मिट्ठू लाल जाट, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी, भाजपा जन आक्रोश यात्रा के विधानसभा संयोजक एडवोकेट जसपाल आंजना और उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ इस जनाक्रोश यात्रा का जनाक्रोश रथ यात्रा को लेकर पूरे प्रतापगढ़ विधानसभा में घूमे रथयात्रा के सारथी और उनके सहयोगी का माल्यार्पण कर अभिनंदन के साथ हुआ। आज की जन आक्रोश यात्रा के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत के अलावा भाजपा जिला मंत्री प्रेम लाल मीणा, धर्मवीर मीणा , जिला परिषद में प्रतिपक्ष नेता हेमंत मीणा, एडवोकेट जसपाल आंजना, पूर्व प्रधान जिला परिषद सदस्य लच्छीराम निनामा, भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष निलेश सेठिया, पार्षद बाबूलाल सुथार, ठाकुर प्रसाद खत्री, मनोहर लाल धोबी , प्रतीक खोईवाल, प्रीति विजय शर्मा , मनीष गुर्जर, गोविंद कुमार तेली, भाजपा नगर महामंत्री आशीष चतुर्वेदी, गोपाल कुमावत मानपुरा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष दीपेश आमेटा, नगर महामंत्री विकास चनाल, उपाध्यक्ष मांगू सिंह चौहान, जगदीश मीणा, नगर मंत्री सोमेश टांक, गोपाल राव, कुलदीप कुमावत, कुणाल दसलानिया, सौरभ अग्रवाल, लोकेंद्र बारोलिया, मनोज सुथार संजय बैरागी, देवीलाल धोबी, नितिन धोबी, ओम प्रकाश टांक, शिवनारायण टांक ,भारत वसीटा , ऋतिक विष्णावत, लाला कुमावत, शंकर सेन, विष्णु सेन, अंबादेवी राव, पवन राव , जितेंद्र सांखला, पवन वाल्मीकि, दीपक पालीवाल, अभिषेक डागर, प्रशांत खत्री , प्रदीप वशिष्ठ, संगीतकार त्रिलोक मोदी, अंबालाल कुमावत मानपुरा, अभिषेक डागर, विजय लाला शर्मा, राकेश शर्मा धमोतर, शुभम शर्मा धमोतर, राहुल गुर्जर, प्रभु लाल गुर्जर, अनिल ग्वाला, मिलन शर्मा सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जन आक्रोश यात्रा कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री आशीष चतुर्वेदी ने किया और जनाक्रोश यात्रा का आभार भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी ने व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ