शिथिलिन विद्यालय सहायकों ने किया कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल विरोध-प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिथिलिन विद्यालय सहायक संघ चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी बडीसादडी के नेतृत्व में जिले के प्रभावित ग्राम पंचायत सहायकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया एवं जिला कलेक्टर और प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर प्रभावित ग्राम पंचायत सहायकों को 15 दिसम्बर तक शिथिलिनता देते हुए विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट करने के आदेश नही होने पर 16 दिसम्बर शुक्रवार से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट होने से वंचित चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त वंचित ग्राम पंचायत सहायकों को शिथिलिनता प्रदान करते हुए शीघ्रता अतिशीघ्र प्रभाव से विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट कराने का निदेशालय बीकानेर को आदेश प्रदान कराने की मांग की ताकि चित्तौड़गढ़ जिले में विद्यालय सहायक पद से प्रभावित 226 ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा रूल्स 2022 में राहत मिल सके एवं ग्राम पंचायत सहायकों की अधिकतम आयु सीमा अन्यून रख कर प्रभावित समस्त ग्राम पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक पद पर एडोप्ट कर राहत प्रदान की जावें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभावित ग्राम पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक पद पर शीघ्रता अतिशीघ्र एडोप्ट करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सुधीर आमेटा, भूपेशचन्द्र आमेटा, मनोज दलाल, मनोज नागदा, कैलाश जोशी, उमा मण्डलिया, आशा डाड, अन्नु कंवर, सरला शर्मा, जसवन्तसिंह चौहान, प्रेमसिंह चौहान, अशोक कुमार शर्मा, बलदेवसिंह राणावत, उषा श्रीमाली, गणपतलाल जाट, चतुर्भुज जाट, देवेन्द्रसिंह राघव, रोशनलाल रेगर, मांगीलाल जायसवाल, ओमप्रकाश गोराणा, जीवनलाल जाट, राजकुमार माली, चम्पालाल जाट, विष्णुनाथ योगी, प्रभुलाल बैरवा, भैरूलाल बारेगामा, कालुसिंह, देवीलाल रेगर, मालुसिंह राजपुत, पंकज आचार्य, राजाराम जोशी आदि मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ