भदेसर, शैलेंद्र जैन। एक जनवरी अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत दूध के साथ हो इसी के तहत धनेत निवासी समाजसेवी मदन लाल जाट के द्वारा एक अनोखी पहल की गई। इसके तहत जनवरी की पहली सुबह की शुरुआत आमजन को दूध पिला कर करेंगे। लगभग 151 लीटर दूध गर्म करके ग्रामीण जनों एवं राहगीरों को पिलाएंगे एवं यह संदेश देंगे कि पाश्चात्य संस्कृति को लेकर आज का युवा नए साल पर जश्न मनाता है। इस जश्न में वह शराब एवं अन्य कुव्यंसनों को शामिल करता है इन्हीं गलत परिपाटी को बदलने के लिए दूध महोत्सव का आगाज किया गया है।
इसके तहत आने वाले राहगीरों को एवं ग्रामीण जनों को उपस्थित अतिथियों के सानिध्य में दूध पिलाया जाएगा एवं उन्हें संदेश दिया जाएगा कि हिंदू एवं भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ दिन की शुरुआत शराब या अन्य कुव्यसनों के साथ नहीं करनी है। इसकी शुरुआत हमें दूध के साथ करनी है इस आयोजन को लेकर आयोजक कर्ता एवं ग्रामीणों में उत्साह है।
0 टिप्पणियाँ