चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में अंडे की मांग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बात इतनी बड़ी की अंडे का थैला लगाने वाले ने दूसरे को मारा जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। इस सम्बंध में सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। अस्पताल चौकी इंचार्ज प्रेम शंकर सुखवाल ने बताया कि अंडे को लेकर इस सम्बंध में दामाखेड़ा निवासी जगदीश चंद्र पुत्र लेहरू जाट ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि रात को 9 बजे जिला अस्पताल के बाहर एगवर्ल्ड के नाम से एक अंडे की थैला लगा रखा हैं। वहां जगदीश और उसका रिश्तेदार ओमप्रकाश जाट अंडे खा रहे थे। इसी दौरान जगदीश ने दुबारा अंडों की मांग की तो वीरेंद्र सिंह ने अंडे देने से मना कर दिया। वहीं पास में खड़े आयुष राठौड़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जगदीश का कहना है कि थैला में अंडे होने के बाद भी उसे मना कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने अंडे का पेमेंट भी दे चुके थे। जगदीश का कहना है कि उसे वीरेंद्र सिंह ने नाक पर मारी, जिससे जगदीश घायल हो गया। घायल जगदीश अपने दोस्त के साथ हॉस्पिटल गया तो दोनों आरोपी पीछे आए और लठ से सिर पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। दोनों आरोपी फरार हैं।
0 टिप्पणियाँ