सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- सांवलियाजी कस्बे की बेटी नगमा बानो ने अपने गांव व अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार सांवलियाजी कस्बे के निवासी अयुब मोहम्मद की पुत्री नगमा बानो ने उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित हुए सम्मान समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार नगमा बानो को स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र में कला निष्णात की उपाधि प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित कर उत्तीर्ण होने पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया। ज्ञात हो कि नगमा बानो की बड़ी बहन आयशा जुल्का भी पूर्व में इसी विषय में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं।